Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुरादनगरराष्ट्रीय
दो वाहन चोर गिरफ्तार चोरी के वाहनों का हो रहा है कटान
मुरादनगर। क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है शातिर चोर पलक झपकते ही वाहनों को साफ कर देते हैं ।बाइक स्कूटी कार जैसे चोरी के वाहन मेरठ पुलिस की सख्ती के कारण क्षेत्र में खपाए जा रहे हैं। वाहन चोरों के हौसले इसलिए भी बढ़ रहे हैं कि पुलिस वाहन चोरी की रिपोर्ट न दर्ज कर पीड़ितों को थाने चौकियों के चक्कर लगवाती है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करती और यदि किसी को इंश्योरेंस आदि के लिए एफ आई आर की जरूरत पड़ती है उससे बिना भेंट पर लिए रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक स्कूटी बरामद की हैं। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीपुर पाइप लाइन के निकट चेकिंग के दौरान शिवम आशीष निवासी बसंतपुर सैंतली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जब से मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ी बाजार पर पुलिस का शिकंजा कसा है तब से क्षेत्र में वाहनों का कटान और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर विभिन्न स्थानों से चोरी कर लाई गई गाड़ियों को यहां काटकर पुर्जा पुर्जा में दूर तक भेजी जा रही हैं। लेकिन पुलिस के हत्थे प्रथम प्यादे ही चढ़ पाते हैं उनके सरगना दूर रहते हैं एक सूत्रों का यहां तक भी कहना है कि यहां कबाड़ी का काम करने वाले पुलिस के दलालों संपर्क में रहते हैं ।वह कबाड़ी से हर महीने पुलिस के नाम पर वसूली करते हैं। ऐसे कई ठेकेदार कभी भी थाने में पुलिस वालों के साथ नजर आते हैं।