Breaking Newsराजस्थानराष्ट्रीय
आम मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन की भूमि आंवटित की माँग-मुस्लिम महासभा

आमेट :मुस्लिम महासभा के रास्ट्रीय सह सचिव जाफ़र खान फ़ौजदार,मदीना मस्जिद पूर्व सदर बुंदु कुरेशी एवम अशरफ मोहम्मद शेख द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का लेटर, उप खण्ड अधिकारी आमेट निशा सहारण को दिया गया जिसमें मुस्लिम समाज राजसमन्द के चारों विधानसभा क्षेत्र में कहीं पर भी मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन नहीँ होने से समाज मे विभिन्न कार्यो जैसे मौत,गमी,शादी ब्याह वगरह के लिए कही पर भी कोई सुविधा नहीँ होने से आम मुस्लिम समाज मे परेशानी व्याप्त है,मुस्लिम महासभा ने माँग पत्र में बताया कि देलवाड़ा,नाथद्वारा,रेलमगरा,गिलूण्ड,राजनगर,कांकरोली, आमेट,केलवा,देवगढ़,भीम आदि पर आम मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटित करवाई जावे ताकि इसका लाभ आम मुस्लिम समाज को मिल सके इस हेतु आप श्रीमान से पहले भी माँग कर चुके हैं।
अतः श्रीमान से मुस्लिम महासभा द्वारा निवेदन किया गया अतिशीघ्र भूमि आवंटित करवाई जाय।