Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
महिला व मासूम बच्चे को चाकू की नोक पर लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। मंगलवार को सरधना नगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला व उसके मासूम बच्चे को चाकू की नोक पर दो भाइयों के घर से लाखों के जेवरात व लगभग 35 हज़ार की नकदी लूट ले गए। बदमाश धार्मिक स्थल के नाम पर चंदा मांगने के नाम पर घर में घुसे 4 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। जानकारी के मुताबिक यह मामला नजर मोहम्मद पुत्र जहीरूद्दीन निवासी मोहल्ला ऊंचापुर का है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुईं हैं।फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।