Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही जीतेंगे: विकास भाटी डाबरा

भाजपा युवा मोर्चा दादरी देहात मंडल के महांमत्री व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विकास भाटी डाबरा का कहना है कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही जीतेंगे क्योंकि सपा,बसपा व फिर या
अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को जिले की जनता पहले भी नकार चुकी है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करने का काम जनता करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दूबारा बनने जा रही है योगी आदित्यनाथ जी फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं,माफियाओं,गुंडों व भू-माफियाओं के हितैषी लोगों की सरकार प्रदेश में कभी भी नहीं बन पायेगी। जब से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने हैं उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है और प्रदेश में कानून का राज है पिछली सरकारों के समय में गुंडाराज,माफियागिरी,अपहरण,लूट आदि घटनाओं होती थी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने इन सभी प्रकार की माफियागिरी,लूट,अपहरण व गुंडागर्दी को समाप्त कर दिया है और प्रदेश में रामराज स्थापित हो चुका है। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगें पहला चरण 10 फरवरी को है और परिणाम 10 मार्च को भाजपा के पक्ष में आयेंगे प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ जी को दूबारा मुख्यमंत्री बना कर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट पर विराजमान करने का काम करेगी।
अबकी बार 350 के पार मोदी है तो मुमकिन है योगी है तो यकीन है।