Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
युवा रालोद संजय चौधरी ने भैंसा दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उद्धाटन।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना।युवा रालोद संजय चौधरी ने दबथुवा में आयोजित भैंसा दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्धाटन किया। संजय चौधरी ने बताया कि यह दौड़ प्रतियोगिता 800 मीटर की है।
प्रतियोगिता का समापन युवा रालोद नेता संजय चौधरी व जिला पंचायत सदस्य अनिकेत भारद्वाज ने प्रथम विजेता रहे पप्पू सांधन को 11000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय विजेता रहे संदीप किठौली को 5100 रुपए व ट्रॉफी व तृतीय विजेता रहे नवीन शहजादपुर को ट्रॉफी व 3100 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। संजय चौधरी ने कहा कि भैंसा दौड़ ग्रामीण पृष्ठभूमि का खेल है।इस तरह की प्रतियोगिताए गांव में मनोरंजन का साधन है। समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताए क्षेत्र में होती रहनी चाहिए। संजय चौधरी ने कमेटी को सफल आयोजन की बधाई व सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर मलूक प्रधान दबथुवा,धर्मेन्द्र दबथुवा जिला उपाध्यक्ष,विक्रांत चौधरी क्षेत्रीय महासचिव, मनीष मलिक क्षेत्रीय महासचिव,धाकड़, सौरव, अंकुर देओल,विनेश, अनुज,सुनील,आशु,अनिल आदि मौजूद रहे।