Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
के के पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ कराया टीकाकरण।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के केके पब्लिक स्कूल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का अयोजन किया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं को कोविड वेक्सिन का टीकाकरण कराया गया। कोरोना वेक्सिन लगवाने में छात्रों ने भी खूब उत्साह दिखाया। टीकाकरण करने के साथ ही टीम मैं छात्रों को जागरूक करने का भी काम किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसलिए इस महामारी से बचने के लिए सरकारी गाइडलाइन जैसे मास्क लगाना सोशल डिस्टेंस का पालन करना सैनिटाइजर का प्रयोग करना भी जरूरी है।