Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
सदर विधायक ने मिनी सचिवालय के साथ महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु जी की स्मृति मे पुस्तकालय का किया लोकार्पण।

उदी इटावा:- बढपुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत उदी में आयोजित समारोह में सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा मिनी सचिवालय के डिजिटलीकरण तथा सचिवालय में महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु की स्मृति में पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया। साथ ही प्रस्तावित पॉच इंटरलॉकिंग खडिंजा निर्माण का शिलान्यास भी किया। जिसमें सदर विधायक ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सब लोगों के आशीर्वाद से मैं विधानसभा पहुंची और आप सब के आशीर्वाद से इस मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही हूं। भारी संख्या में लोगों से भरे पंडाल में इस आवाज पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें आगे चलने का आशीर्वाद दिया। अपने लिए मिलें इस सहयोग से श्रीमती भदौरिया ने गांव के विकास में हरसंभव मदद का आश्वासन देकर गांव को आदर्श ग्राम सभा बनाने की बात कही। उन्होंने आसन्न विधानसभा चुनाव का इशारा कर लोगों से बाहर निकल कर आने वाले चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा यह चुनाव पहले की तरह में अकेली नहीं आप सब लोग नई सफलता पाने की राह में है।
इस अवसर पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत ने गांव में आवश्यकतानुसार सहयोग का आश्वासन देकर हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर ग्राम प्रधान आदित्य भदौरिया उर्फ सोनू द्वारा मुख्य अतिथि सदर विधायक सहित मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर पुष्प चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती भदौरिया ने महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु के चित्र पर पुष्पां अर्पित कर उनकी स्मृति में स्थापित हुए पुस्तकालय का लोकार्पण किया तो वही श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग से श्मशान घाट तक बनाए गए खडिंजा का लोकार्पण किया। वही गांव की पांच गलियों का शिलान्यास भी किया। स्मरण रहे कि ग्राम प्रधान द्वारा मिनी सचिवालय में पुस्तकालय के साथ कंप्यूटरीकृत कराने वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराते हुए पंचायत घर को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित करके पंचायत घर को पूरी तरह आधुनिक परिवेश में स्थापित किया गया है। उपस्थित लोगो द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई।
वंदना यादव इटावा संवाददाता