Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
अत्यधिक ठंड के कारण हुई किसान की मौत, घर मे मचा कोहराम।

संवाददाता जावेद अब्बासी
रोहटा। गुरुवार की सुबह थाना रोहटा क्षेत्र के ग्राम ख़्वाजमपुर माज़रा में एक किसान की ठंड के कारण दर्दनाक मौत हो गयीं। जानकारी के अनुसार कस्बा रोहटा के समीप ग्राम माज़रा निवासी भूरे उर्फ नरेंद्र उम्र करीब (35) पुत्र जगमाल को बुधवार को हुई बारिश के दौरान ठंड महसूस हुई, धीरे धीरे उसको अत्यधिक ठंड | महसूस होने होने लगी जिसके बाद उसने किसी स्थानीय चिकित्सक से कोई नोर्मल दवाई ली। जिसके बाद वह ठीक हो गया। लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक से से उसको फिर ठंड लगनी शुरू हो गयी जिसकी जानकारी लगते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वही उसकी पत्नी व दोनो बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।