Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
रालोद नेताओं ने नुक्कड़ सभाएं कर रालोद की नीतियों का किया प्रचार प्रसार।

.
संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना।युवा रालोद नेता संजय चौधरी,डॉ० राजकुमार सांगवान संगठन मंत्री व सुनील रोहटा प्रदेश मीडिया प्रवक्ता ने रोहटा ब्लॉक के आलमगीरपुर,नेक आदि गांवो में मीटिंग कर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया।मीटिंग में बोलते हुए युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने सर्वसमाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध बढ़ रहा है। महंगाई के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिजली, डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है। प्रदेश सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने विधान सभा चुनाव में पार्टी का समर्थन करने की अपील की। ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव में रालोद को समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भूरे प्रधान,नंदकिशोर प्रधान, पुष्पेंद्र प्रधान,रोहित,सुमित, निशांत,अमरीश,राहुल पुनिया आदि सैकड़ो गाँववासी मौजूद रहे।