Breaking Newstirchhi nazarउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश बना चिड़िया की आंख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उत्तर प्रदेश इस तरह चिड़िया की आंख बन गया है जिस तरह महाभारत की कथा में वर्णित अर्जुन को चिड़िया नहीं चिड़िया की आंख दिखाई दे रही थी। वैसे तो पांच राज्यों में निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर सबसे अधिक उत्तर प्रदेश पर है जहां लोकसभा की 80 सीटें आती हैं। उत्तर प्रदेश में यदि भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में बढ़िया होता है तो वहां फिर से भाजपा की सरकार बनेगी जिसका सीधा लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में होगा। उत्तर प्रदेश का रण जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 3 सप्ताह से वहां लगातार करोड़ों अरबों की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने में लगे हुए हैं। विकास एक सतत प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहती है। आज जो शिलान्यास और शुभारंभ हो रहे हैं यह भी कई वर्षों बाद सामने आएंगे। कई बार ऐसा भी होता है कि कई परियोजनाओं का शिलान्यास हो जाता है लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर पाती। गाजियाबाद में ही ऐसी अनेक परियोजनाएं हैं जो समय के गर्त में समा गई हैं।नजदीकी जनपद गौतम बुध नगर में ही जेवर हवाई अड्डे का शोर पिछले एक दशक से हो रहा था। भाजपा सरकार में भी लगातार इसकी आवाज उठती रही लेकिन शिलान्यास अब चुनाव से ठीक पहले किया गया है जिसे देखकर यही लगता है कि यह चुनावी सौगात है जो धरातल पर अभी कितने ही वर्षों बाद उतरेगी। चुनावी सौगात की झड़ी इस तरह लगी हुई है कि चुनाव आयोग अभी चुनाव की तारीख भी तय नहीं कर रहा है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जब जनता मतदान करने जाती है तब एक ही आ 2 प्रतिशत से अधिक लोग इस बात को ध्यान में नहीं रखते की सरकार ने कितना विकास किया है। तब केवल हिंदू मुस्लिम और जातियों का गणित ही सामने रह जाता है जो अब भी बड़ी भूमिका निभाएगा।