Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
मोदी व योगी का जताया आभार
राष्ट्रीय व्यापार मंडल सरकार के साथ मानव सेवा में सदैव तत्पर

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उसके बचाव व महामारी के प्रभाव की धार को कुंद करने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नए- किशोर टीकाकरण व बूस्टर टीकाकरण अभियान की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के मुखिया योगी द्वारा नववर्ष के प्रारम्भ माह 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन एवं नई निडिल फ्री वैक्सीन तथा वरिष्ठ नागरिक, फ्रंट लाईन वर्कर्स और हैल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर डोज के रूप में कोराना वैक्सीन जायडस कैडिला आगामी 10 जनवरी से लोगों को निशुल्क टीकाकरण अभियान की घोषणा किए जाने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने अपने सभी साथियों सहित मोदी व योगी का आभार जताया। उन्होंने योगी सरकार के द्वारा प्रदेश वासियों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध होकर पहले चरण में टीकाकरण के लिए 14 जिलों में जायडस कैडिला कंपनी का टीका लगवाने की सूची में गाजियाबाद सहित लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद,, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार भी व्यक्त किया। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने बताया राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम अपने सभी जिलों में पूर्व की भांति सरकार और स्वास्थ विभाग की मदद करते हुए अपने व्यापारियों व आम लोगों के लिए तत्पर रहकर टीकाकरण का लाभ दिलवाने में अहम भूमिका अदा करेगी। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने यह बैठक रमतेराम रोड अशोक भारतीय के कार्यालय पर की जिसमें राकेश शर्मा, अशोक भारतीय, बालकिशन गुप्ता,समीर शर्मा, संजय गोयल, विशाल जैन आदि उपस्थित रहे।