Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
10 लाख दिए जलाकर करेगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत।
विधायक संगीत सोम ने खेल यूनिवर्सिटी शिलान्यास कार्यक्रम की सफलता के लिए किया जनसंपर्क।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। आगामी 2 जनवरी को सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कार्यक्रम की सफलता के लिए विधायक संगीत सोम क्षेत्र के मोहनीपुर, बड़कली, जीतपुर, दादरी, कैली, बटजेवरा,पोहलीआदि विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर जनसंपर्क किया। अयोजित नुक्कड सभाओं में ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे हैं। जो की क्षेत्र के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। और कहा की क्षेत्रवासियों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व 1 जनवरी को रात्रि 8 बजे से सरधना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में दीपावली जैसा उत्साह बनाकर खुशियां मनाएंगे।10 लाख दिए जलाकर करेगें प्रधानमंत्री का स्वागत। प्रत्येक गांव एवं नगर में पहुंचाये जाएंगे दिए।