Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
तैयारी:अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का लिया जायजा।
2 जनवरी को पीएम मोदी व सीएम योगी करेगें खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 जनवरी को सलावा गांव में मेंजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर जिलाधिकारी के० बालाजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी एसडीएम सूरज पटेल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने बताया की कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से करीब 15 हज़ार खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे।कमिश्नर सुरेंद्र सिंह बताया की यह एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी के० बालाजी ने बताया की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अर्जुन अवॉर्ड पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों से संवाद भी करेगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमे स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ इंस्टॉल तथा खेल विश्वविद्यालय का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी मेरठ में पहुंचेंगे उनके ठहरने की व्यवस्था मेरठ व अन्य सीमावर्ती जनपदों में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हेलीपैड पर पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है। डीएम ने बताया की मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय जनपद मेरठ के सलावा गांव में बनाया जाएगा जिस का कुल क्षेत्रफल 36.9813 हैक्टेयर है।जिसकी कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल व आसपास सेनेटाइज भी कराने के आदेश दिए। वही अधिकारियों ने हेलीपैड पार्किंग व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था रूट भोजन व्यवस्था करने की व्यवस्था पानी में साफ सफाई की व्यवस्था विभिन्न बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया।