Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुरादनगरराष्ट्रीय
गंग नहर में डूबी महिला का शव बरामद
मुरादनगर। 17 दिसंबर को बाइक सहित गंग नहर में गिरी महिला का शव गोताखोरों ने गंग नहर से बरामद किया है।
गांव जलालाबाद निवासी डॉक्टर सरफराज पुत्र गुलफाम उम्र 32 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी थी
कि वह अपनी पत्नी शहनाज उम्र 28 वर्ष को मुरादनगर स्थित एक अस्पताल से दवाई दिला कर गांव जा रहा था। जैसे ही वह गंग नहर रेलवे पुल के पास पहुंचा बाइक का हैंडल जाम हो गया और हम दोनों गंग नहर में गिर गए किसी तरह मै तैर कर बाहर आ गया। पत्नी को बचाने की कोशिश की परंतु उसको बचा नहीं पाया। गोताखोर उसकी तभी से तलाश में लगे थे ।