Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुरादनगरराष्ट्रीय
बेच दी सरकारी जमीन मुख्यमंत्री से शिकायत
मुरादनगर। गांव सुराना निवासी संजय पुत्र जगमाल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे प्लाटिंग रोक कर एलएमसी की भूमि पर की जा रही प्लाटिंग को रोक कर सरकारी जमीन खुर्द बंद होने से बचाने की मांग की है। इस विषय में वह इससे पहले उप जिलाधिकारी के यहां इस विषय में सूचना देकर कार्यवाही की मांग कर चुका है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण भू माफिया लगातार सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर बेच रहे हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जिस भूमि को तहसील द्वारा एलएमसी घोषित किया गया था उसी भूमि की दिशा बदल कर प्लाटिंग की जा रही है। यह जमीन सुठारी के पास है जहां जमीन के रेट बहुत महंगे हैं अवैध कब्जे से सरकार को भी बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है।