Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
बहुजन उदय अभियान के सदस्यों ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन

बहुजन उदय अभियान के अंतर्गत आज कस्बा टिकरी बागपत में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी का 43 वा जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर बहुजन उदय अभियान के राष्ट्रीय संयोजक माननीय प्रबुद्ध कुमार और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व विधायक माननीय वीरपाल राठी जी और उनके साथ में चल कर के आए सम्मानित साथी राजीव कुमार जी, जैनेन्द्र कुमार जी, राम जी लाल कश्यप जी, विपिन गहलोत जी, ओमेंद्र गौतम जी। बारी बारी से तमाम वक्ताओं ने अपनी बात रखी और मा. जयंत चौधरी जी के जन्मदिवस पर यह संकल्प लिया की गठबंधन को बहुत भारी मतों से विजय बनाएंगे। इस मौके पर मौजूद समस्त क्षेत्रवासी।