Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
ज्ञापन देने जा रहे सपा नेता हुए घायल

बाह I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपा पूर्व प्रत्याशी सुधीर दुबे अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और और पुलिस से उनकी झड़प हो गई पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर दीं जिसमे बो चोटिल हो गए और उन्हें बाह थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया इतना सब देख सपा कार्यकर्ता नेता सहित थाने पर पहुंच गए और उन्होंने यह सब देख कर नारेबाजी की और विरोध जताया है वहीं पूर्व प्रत्याशी सुधीर दुबे का कहना है की जनता को सिर्फ धोखा दिया है बादे तो पहले भी किए थे लेकिन चुनाव को नजदीकी देखकर यह सब किया जा रहा है खबर लिखें जाने तक बंद रखाI
प्रभारी बाह विधान सभा अरविंद यादव के नेतृत्व में शांति पूर्ण तरीके से 5 सूत्रीय मांग लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देने हेलीपेड बटेश्वर पर खड़े थे जहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा जिसमे सुधीर दुबे कोकई यादव आदिल मिर्जा रमेश यादव अरविंद यादव आदि को गंभीर चोटें आईं जिसमें डाक्टर आशीष कुमार मोनू अहीर शिवम यादव शिवम विधौलिया कपिल यादव अंकित दीक्षित नौशाद नवी नीरज यादव बीरे यादव कुल्ली यादव सुनील यादव मुनेन्द्र यादव अंकित यादव,आदि कार्यकर्ता मौजूद थेI