Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
2 जनवरी को शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विधायक संगीत सोम ने किया जनसंपर्क।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। आगामी 2 दिसंबर को सलावा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेल यूनिवर्सिटी शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वही विधायक संगीत सोम ने विभिन्न गांव मे नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। और कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। विधायक संगीत सोम में विधानसभा क्षेत्र के गांव अटेरना में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सलामा में बनने वाला मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य होगा। एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जनवरी को खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे है। जो क्षेत्र के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने ग्रामीणों से शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। सरधना विधानसभा से 60 हज़ार से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोंटी सोम, सचिन खटीक,सुभाष सिंह, चीनू सोम, आदि लोग मौजूद रहे।