Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
रालोद के बहुजन उदय अभियान में 50 लोगों ने थामा रालोद का दामन। .
रालोद सर्व समाज के लोगो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है:संजय चौधरी

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। रालोद के बहुजन उदय अभियान के तहत सिवालखास विधानसभा के खिर्वा आदि गांवो में युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने मीटिंग की। मीटिंग में संजय चौधरी ने बहुजन समाज के 30 और पाल समाज के 50 से अधिक लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
मीटिंग में बोलते हुए युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को हटाना है तो सभी को साथ चलना होगा।
रालोद सर्व समाज की पार्टी है।जबकि भाजपा ने हमेशा धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है।आज डीजल- पेट्रोल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है।आमजन महगाई के कारण त्रस्त है जिस कारण उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।संजय चौधरी ने यह भी कहा कि प्रदेश के हर बूथ से लेकर जिले तक पिछड़ा वर्ग को पार्टी से सम्मानित पदों पर स्थापित करना है।सभी लोगो ने आगमी विधानसभा चुनाव में माननीय चौधरी जयंत सिंह के हाथ मजबूत करने की बात कही और इस हिटलरशाही सरकार को उखाड़ फैकने की बात कही।
इस मौके पर रज़ा,समीर, अतुल,गौरव,मंजीत, अंकित,शुभम,अभिनव, अशोक मास्टर जी आदि मौजूद रहे।