Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में जन विश्वास यात्रा का जिला गाजियाबाद में होगा भव्य स्वागत

दिनांक 25 दिसंबर 2021 को निकलने वाली भाजपा की जन विश्वास यात्रा का जिला गाजियाबाद में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि मेरठ से आकर सुबह 9:30 बजे जन विश्वास यात्रा जिला गाजियाबाद के ग्राम कादराबाद में प्रवेश करेगी जो हमारा स्वागत का प्रथम स्थल होगा जहां से यात्रा हजारों की संख्या में बाइक रैली के साथ शुरुआत करेगी तदुपरांत हमारे जिला गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा में 14 स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
तदुपरांत लोनी विधानसभा क्षेत्र में
जन विश्वास यात्रा दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी 11 स्थान चिन्हित कर सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा लोनी विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के भव्य स्वागत कार्यक्रम किए जाएंगे।
लोनी विधानसभा में जन विश्वास यात्रा जैसे ही प्रवेश करेगी प्रथम स्वागत जैन मंदिर चैक पोस्ट डुंडा हैडा पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली के साथ स्वागत करते हुए अगुवाई की जाएगी।
द्वितीय स्थल ग्राम नानू, त्रितीय स्थान ट्रोनिका सिटी, चतुर्थ स्थल सी आर सी पब्लिक स्कूल पाभी गेट, पांचवां स्थान गढ़ी जैस्सी गेट, छठा स्थल लोनी तिराहा, सातवां स्थान मुखिया गेट, आठवां स्थान फ्लाई ओवर ब्रिज, नौवां स्थान बंथला गांव, दसवां स्थल श्रीराम कालोनी, ग्यारहवां स्थान टीला मोड, बारहवां स्थान ओक्सी होम्स पर समापन होगा।
जहां से भाजपा महानगर की टीम को यात्रा सौंप दी जाएगी।
इस दौरान लोनी विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण भाजपा प्रदेश/क्षेत्र/जिला एवं मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहेगा।