Breaking Newsउत्तर प्रदेशखरी खोटीराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश में चुनावी सौगात की बरसात
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दस्तक मतदाताओं के दरवाजे पर होने लगी है। चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सौगात बरसानी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरह से उत्तर प्रदेश में ही अपना पड़ाव डाल दिया है। पिछले एक माह से प्रधानमंत्री श्री मोदी लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। यहां तक कि सरकारी दौरों का लाभ ही विपक्ष पर हमले करने के काम में आ रहा है। भगवान शिव के वाराणसी स्थित मंदिर के पुनरुद्धार कार्य का उद्घाटन करने के दौरान भी प्रधानमंत्री का निशाना विपक्ष ही बना रहा। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खजाने का मुंह खोल दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹500 प्रतिमाह से ₹1000 प्रतिमाह कर दी है। छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। जिस भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में छात्रों को दिए गए टेबलेट पर अखिलेश यादव का फोटो होने का विरोध किया था वही भारतीय जनता पार्टी अब राशन की दुकानों से दिए जा रहे चलें, नमक और रिफाइंड आयल के पैक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो धड़ल्ले के साथ दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर खजाने का मुंह उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बोला है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के बैंक खातों में आज 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होंगे जहां वे उत्तर प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात देंगे। 1000 करोड़ रुपए की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रधानमंत्री की सभा में लाया गया है। बताया जा रहा है कि अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव अधिसूचना से पूर्व अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं। घोषणाओं को एक तरह से चुनाव से पूर्व मतदाताओं को लुभाने के लिए रिश्वत की संज्ञा में गिना जा सकता है। यह भी गौरतलब है कि आज भाजपा वही सब काम कर रही है जिस पर वह विपक्ष में रहते हुए विरोध करती रही है।