Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
संयुक्त परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए संजय चौधरी ने किया जनसंपर्क।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना।सोमवार को युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीह स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अलीगढ़ के इग्लास में होने वाली संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली को सफल बनाने के लिए सिसोला गांव में मीटिंग कर जनसंपर्क किया। संजय चौधरी ने बताया कि मेरठ के दबथआ से शुरू हुई रालोद-सपा की परिवर्तन संदेश रैली का अगला पड़ाव इगलास है।पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौ. चरण सिंह का यह क्षेत्र कर्मस्थली रहा है। पत्नी गायत्री देवी व बेटी डा. ज्ञानवती भी इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व जयंत चौधरी की जुगलबंदी को युवा पसंद कर रहे हैं। किसान,मजदूर व युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट देकर इस भाजपा सरकार को उखाड़ फैकने का काम करेगा। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 दिसंबर को इग्लास पहुचने की अपील की।
इस मौके पर शेर मोहम्मद, पवन,मुसर्रत अली, बबलू, राहुल,शेर खान,अभिषेक, छोटू, भुरू,वीर सिंह, मंजूर अली आदि मौजूद रहे।