Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
संयुक्त परिवर्तन रैली को सफल सफलता के लिए संजय चौधरी ने किया जनसंपर्क

सरधना। युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीह स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर अलीगढ़ के इग्लास में होने वाली संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली को सफल बनाने के लिए हर्रा गांव में हाजी बल्लू के आवास पर एक मीटिंग कर जनसंपर्क किया। संजय चौधरी ने बताया कि मेरठ के दवथुआ से शुरू हुई रालोद-सपा की परिवर्तन संदेश रैली का अगला पड़ाव इगलास है। पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौ. चरण सिंह का यह क्षेत्र कर्मस्थली रहा है। पत्नी गायत्री देवी व बेटी डा. ज्ञानवती भी इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व जयंत चौधरी की जुगलबंदी को युवा पसंद कर रहे हैं। किसान, मजदूर व युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट देकर इस भाजपा सरकार को उखाड़ फैकने का काम करेगा। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 दिसंबर को इग्लास पहुचने की अपील की।
इस मौके पर खालिद, इसरार,अहमद, सलमान, नदीम,मोनू,शहज़ाद, नयजु, इंसाद,आरिफ, हसरत,तरीकत,अमीर, शाहिद, हारून,ज़ुल्फ़िकार, मामुद्दीन पिठलोकर, गफ्फार,नबिसेर,आमिल, साद,आस मोहम्मद, अबरार,मोहसीन,सनव्वर, जाबिर,अकबर,ज़बर, आदिल,दीन मोहम्मद, साकिब आदि मौजूद रहे।
संवादाता जावेद अब्बासी