Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
3 जनवरी को जानी मे होगी प्रसपा की जनसंकल्प रेली
सपा से गठबंधन के बाद सिवाल ख़ास क्षेत्र मे पहली रैली करेंगे शिवपाल

जानी।सपा रालोद के गठबंधन के बाद आख़िरकर चाचा भतीजे भी गले मिल ही लिए, सपा रालोद ने सिवलखास विधानसभा क्षेत्र के दबथुआ मे संयुक्त रैली की तो अब प्रसपा सुप्रीमों भी इसी क्षेत्र के गाँव जानी मे विशाल रैली कर चुनावी महाभारत का बिगुल फूंकेंगे। 3 जनवरी को प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी द्वारा जनसंकल्प रेली का ऐलान कर दिया गया है। इस रेली के लिए हालांकि अमित जानी 10 दिन से जनसम्पर्क कर रहे है लेकिन आज अधिकारिक रूप से उन्होंने जानकारी दी कि जानी मे होने वाली इस महारेली को खुद शिवपाल यादव सम्बोधित करेंगे। अमित जानी ने दावा किया कि 3 जनवरी की जनसंकल्प रेली भीड़ के हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी। सिवालखस् सीट पहले सपा रालोद गठबंधन मे रालोद पे जाने की चर्चा थी लेकिन अब जब सपा रालोद और प्रसपा 1 मंच पे है और शिवपाल यादव के घर जाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन पे मोहर लगा दी है ऐसे मे शिवपाल यादव का सिवाल खास मे रेली करना इस बात् का सूचक है कि प्रसपा सिवाल खास सीट पे अपनी दावेदारी करेगी। लोगो मे रेली को लेकर उत्साह दिखाई पड़ रहा है रोमांच इस बात को लेकर है कि क्या सिवलखास हॉट सीट बन गयी है।
संवाददाता जावेद अब्बासी