Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
वसीम राजा ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।

रोहटा।शुक्रवार को रोहटा गांव में युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। चौधरी अजित सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए वसीम राजा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। जो खेत खलिहान के रास्तों से निकलकर देश और दुनिया में नाम रोशन करते हैं। रालोद नेता वसीम राजा ने मैच का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद बॉल पर छक्का मारकर क्रिकेट मैच की शुरुआत करा। उद्घाटन मैच रामपुर मोती दिलावरा के बीच हुआ, जिसमें रामपुर मोती विजय रहा। जबकि दूसरा मैच दिलावर आवे रोहटा के बीच हुआ जिसमें दिलावरा विजयी रहा। जबकि तीसरे मैच ईकडी व बड़ौत के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। जिसमें ईकड़ी की टीम ने बाजी मारी। इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके में मुख्य रूप से भूपेंद्र डबास, इमरान चौहान, वसीम चौहान, कमेटी अध्यक्ष डॉ. मनीष, बुद्धू, बिट्टू, शेखर, शुभ, अज्जू व रोबिन आदि मौजूद रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी