Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
कोविड़ वेक्सिन कैंप में 104लोगों को लगी कोवैक्सिन

सरधना। चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी के सहयोग से तकिया कैंत पुलिस चौकी सरधना पर कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमे डॉक्टर आरिफ व डॉक्टर राजकुमार,हासिम मेंबर चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। डॉक्टर आरिफ ने कहां की इस माहामारी से लड़ने के लिए जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। शाहवेज अंसारी ने कहा हम लगातर लोगो को जागरुक कर रहें है के टिका हर हाल में लगवाएं जिससे आप परिवार व खुद व पूरे समाज को इस से बचाया जा सके। कोविड की दोनो डॉज लगभग 104 लोगो को लगाई गई। जिसमे अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर कि रीतू, शीतल एनम व बिंदिया, रूपा आशा का मुख्य रुप से सहयोग रहा। ओर आपको बता दें कि शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र होने के साथ ही समाज सेवा में निष्ठा के साथ पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। कोविड में कोरोना वारियर के रुप सरधना नगर में गरीबों की सेवा हो या क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो की मदत या उनकी जरूरत को पूरा करना हो, या राशन वितरण का कार्य हो हर कार्य में एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया। ओर अब जगह जगह कोरोना डोज के लिए भी लोगो को जागरूक व कोरोना वैक्सीनेशन कैप लगाने का कार्य करा रहे हैं। जिनकी नगर व आस पास क्षेत्र के लोग भी सराहना करते हुए नज़र आते हैं। हासिम मेंबर, जनहित सेवा समिति के अध्यक्ष इस्माइल मिर्ज़ा, जावेद मिर्ज़ा, आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी