Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
ग्राम पंचायत छबड़िया में पंचायत सहायक ने संभाला कार्यभार
पंचायत भवन में ही मिलेगा समस्त योजनाओं का लाभ : कृष्णपाल प्रजापति

सरधना।विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छबडिया पंचायत भवन के संचालन के लिए पंचायत सहायक ने संभाला कार्यभार। बता दें कि यह सबसे पहली ग्राम पंचायत है।जहां पर 1 दिसंबर से पंचायत सहायक दानिश अपनी ज़िम्मेदारी बाखूबी निभा रहे हैं।और ग्रामीणों के कार्य कर रहे हैं। वही ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्णपाल प्रजापति ने बताया कि पंचायत सहायक गांव के डेटा अपडेट करेंगे। साथ ही रिकार्ड को मेंटेन करेंगे।पंचायतें जरूरी कार्यों का निर्धारण करेंगी। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारी भी इन पंचातय सहायकों का उपयोग गांव के डाटा आदि की जानकारी के लिए करेंगे। ग्रामीणों को यह योजनओ की जानकारी देंगे। इसके साथ ही जरूरी फार्म भी भरवाएंगे।
संवाददाता जावेद अब्बासी