Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा है लोनी विधानसभा: यतेंद कसाना

लोनी विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल के संभावित प्रत्याशी यतेंद्र कसाना ने बताया लोनी क्षेत्र लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा है दिल्ली के इतने नजदीक होने के बाद भी यह इलाका विकास कार्यों में पिछड़ा रहा है। यतेंद्र कसाना ने बताया उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने वाली है और उस सरकार में लोनी का विकास समुचित रूप से किया जाएगा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी युवा है और युवाओं के मामले में संवेदनशील है उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी और किसानों के हित का ख्याल रखा जाएगा यह सरकार किसान और नौजवान की सरकार होगी इसी के चलते लोनी विधानसभा का विकास भी समुचित तौर पर किया जाएगा लोनी नगर पालिका के अंदर अनेकों कालोनियां हैं लेकिन किसी भी कॉलोनी में सड़क सीवर नाली और पीने पानी की कोई व्यवस्था नहीं है लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है गठबंधन की सरकार बनने पर क्षेत्र का समुचित विकास होगा।