Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास
सरधना के जुल्हेड़ा गांव में मंगलवार को कोचिंग से लौट रही छात्रा को ईख के खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बताया गया है सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा नगर में एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रही है। बीते 15 दिनों से मेहरमती गणेशपुर का रहने वाला एक लड़का लगातार छात्रा का पीछा कर रहा था। मंगलवार को कोचिंग से लौटते समय जैसे ही छात्रा जुल्हेड़ा पहुंची तो आरोपी ने उसे गन्ने के खेत में खींच लिया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान उस तरफ दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंकुश सैनी पुत्र मूलचंद सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
संवाददाता जावेद अब्बासी