Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर (आईएमएस) मे आयोजन हुआ

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (आईएमएस) नोएडा मे शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। संस्थान के पर्यावरण क्लब नई पहल सोसाइटी और उसकी मुख्य टीम के सदस्यों :आशुतोष भारती, श्रीकृष्णा गोयल , अक्षिता त्यागी, तन्वी सिंह, अंशिका सिंह, हर्षित कुमार तत्वावधान मे आयोजित इस सेमिनार मे न केवल छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए बल्कि संस्थान के शिक्षकों ने भी अपने अपने विचारों का पूर्ण रूप से प्रदर्शन करा। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021(वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार) से समानित एडवोकेट राहुल चौधरी थे, जो की माननीया सर्वोच न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिबूनल मे एक प्रैक्तिसिंग अधिवक्ता है।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि और संस्थान के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेस्सोर सत्यप्रकाश के शुभ हाथों से पौधारोपण करवाने से हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें क्लब के छात्र सयोंजक आशुतोष भारती ने कार्यक्रम का उदघाटन किया, इसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्बोधित करा जिसमें उन्होंने मानव अधिकार और पर्यावरण के सम्बंध के ऊपर ध्यान केंद्रित कर्ते हुए छात्रों को मानव अधिकार पर सम्बोधन दिया। मुख्य अतिथि जी के सम्बोधन के बाद कार्यक्रम मे छात्रों द्वारा उनके विचारों का प्रदर्शन हुआ और एक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का अंत क्लब की शिक्षक संयोजक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्रुति श्रीवास्तव के द्वारा किए गए धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।