Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
करनावल का छोरा आशीष थाईलैंड में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में गाडेगा झंडे।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरूरपुर : कस्बा करनावल निवासी भारतीय सेना में हेड कॉन्स्टेबल आशीष जाट थाईलैंड में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेगा। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्रीराम ने बताया की रेयोंग
थाईलैंड में 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक एशियन स्विफ्ट का आयोजन होगा। इसमें हेड कॉन्स्टेबल आशीष जाट मेस डबल स्किल्स नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेगा। भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच मोबाइल बैग सहित अन्य खिलाड़ी व स्टॉप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के साथ जाएंगे। टीम में भारतीय टीम की ओर से 10 पुरुष खिलाड़ी 6 महिला खिलाड़ी 6 कोच भी भाग लेने के लिए थाईलैंड जाएंगे। गौरतलब है कि है कि करनावल निवासी आशीष जाट इससे पूर्व टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से डबल स्किल्स प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल तक पहुंच कर विश्व कि ग्यारहवीं रैंक हासिल कर कस्बा करनावल व देश का नाम रोशन कर चुका है इसे लेकर कस्बा करनावल व उसके परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ।