Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
वारदात करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने तमंचे सहित दबोचा।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरूरपुर : सरूरपुर पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे एक अभियुक्त को तमंचे सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया तो वह पुलिस को देख कर भाग निकला।जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके आरोपी को दबोच लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने के दौरान अभियुक्त सौरभ पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मेहरामपुर थाना खेकड़ा जनपद बागपत के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।