Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना।भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को गुजरान गेट शहीद द्वार पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा व भीगी आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिपिन रावत जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है इस हादसे ने देश को हिला दिया है। इस दौरान जिला सोध प्रमुख विरेंदर चौधरी मंडल अध्यक्ष सचिन चौधरी उपाध्यक्ष मनमोहन त्यागी विकास मोहन त्यागी मीडिया प्रभारी विशाल त्यागी महामंत्री केपी शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।