Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
संगीतकुमार चेयरमैन ,भीमभूमि फाउंडेशन पिलखुआ एवम एड0 हरिओम सिंह बाबा साहब को नमन करते हुए ।

पिलखुआ 6 दिसम्बर : भारतीय संविधान निर्माता एवम स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनका स्मरण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
भीमभूमि फाउंडेशन के चेयरमैन संगीत कुमार ने डॉ0आंबेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान में दलितों, पिछड़ों,अल्पसंख्यको एवम महिलाओं को बराबरी का अधिकार देकर बड़ा महान कार्य किया है ।
स्थानीय रेलवे रोड स्तिथ डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर नगर के बाबा साहब के अनुयायियों ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी ।
इस अवसर पर प्यारे लाल आढ़ती, ईश्वर चंद,अशोक भाष्कर, एड0हरि ओम सिंह,शिव कुमार बौद्ध ,सोहन वीर , मंटूरी सिंह, राज कुमार ,विशाल भारती, अविनाश राज,सुन्दर लाल पूर्व सभासद , महेश बौद्ध ,मनमोहन सागर,आंनद टेलर्स एवम मांगे राम आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।