Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
नई ऊर्जा फाउंडेशन के सदस्यों ने दी डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

औरैया:कल दिनांक 6 दिसम्बर 2021 को बोधिसत्व बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी 66 वे परिनिर्वाण दिवस पर नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के तत्वावधान मे श्रृध्देय संजय सिंह के द्वारा एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे उपजिलाधिकारी महोदय औरैया श्रृध्देय रमेश चंद्र यादव जी,
क्षेत्राधिकारी औरैया श्रृध्देय सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव जी, विकास राय जी थानाध्यक्ष दिबियापुर नीरज शर्मा जी उप निरीक्षक पुलिस चौकी NTPC प्रभारी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया Ex.सीनियर मैनेजर PC गुप्ता जी श्रृध्देय विकास राय एवं राजस्व निरीक्षक भाग्यनगर अशोक कुमार दोहरे जी ने सहभागिता की, श्री संजय सिंह के व्दारा सभी सहभागिता करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियो का फूल माला पहनाकर एवं साल भेट कर सम्मानित किया गया, सभी लोगो बाबा साहब को श्रृध्दा सुमन अर्पित करते हुए श्रध्दांजलि दी, तथा बाबा के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया,उक्त कार्यक्रम मे पातीराम कमल जी, संगीता जीडॉक्टर सतीश जी मोहित गौतम जी चंदशेखर कठेरिया जी अनिल पाल जी अमित कश्यप जी नरेश शर्मा जी रोशनी गौतम संगीता गौतम रोशनी गौतम पिंटू यादव सीनू यादव कुलदीप यादव अंशु यादव विशेष यादव अतुल यादव liu चंदशेखर सक्सेना जी एवं सैकणो की संख्या मे लोग उपस्थित हुए तथा बाबा साहब एवं तथागत बुध्द के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।