Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
सपा नेताओ ने लखीमपुर के दिवंगत किसानों को स्मृति दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी

मेरठ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्येकर्ताओ ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ पर”लखीमपुर किसान स्मृति दिवस” की कड़ी में 3 दिसंबर को ‘किसानों की शहादत’ का मान बढ़ाने के लिए “स्मृति दीप” जलाकर लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाया गया और इसका जवाब किसान 2022 विधानसभा चुनाव में देगा
इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ज़हीर अब्बासी पूर्व जिला अध्यक्ष राजदीप विकल लोहिया वाहिनी के ज़िला उपाध्यक्ष नकुल सियाल पूर्व प्रतियासी चेयरमैन अरशद अल्वी शादाब सैफी कार्तिक गोस्वामी विवेक यादव सत्यम त्यागी सुभम ज़िला साचिव विनीत पायला आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी