Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल ( स्पेशल बच्चों के लिए)

गाजियाबाद दिव्यांग दिवस के अवसर पर आई टी एस डेंटल कॉलिज मुरादनगर,के डॉ लवानिया, डॉ सना, विपिन व उमेश द्वारा दंत निरीक्षण व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल व ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नन्दग्राम के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सच्चिदानंद शर्मा ने फीता काटकर व ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया । बच्चों को सम्बोधित करते हुए शर्मा जी ने कहा कि यदि किसी देश को प्रगति के पथ पर लगातार तेजी से बढ़ना है तो उस देख के प्रयेक नागरिक को अपना पूर्ण सहयोग करना अनिवार्य रूपेण होता है इसी कड़ी में ये दिव्यांग बच्चे भी अद्वैत पब्लिक स्कूल से अपनी अपनी क्षमतानुसार सीखकर , अपना सहयोग देश की प्रगति में प्रदान करेंगे ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। शर्मा जी ने सौरभ शौभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र व अद्वैत पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ की भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम का समापन करते हुए जे सी गुप्ता जी ने सच्चिदानन्द शर्मा जी व डॉ टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मनीराम पाठक, श्याम सुंदर, शेखर यादव सुनीता, प्रीति, विशाखा हरिओम आदि लोग मौजूद रहे।