Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने घोषित की अपनी नई कमेटी
आप अभी तक
गाजियाबाद। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपनी नई कमेटी घोषित की है जिसमें आठ उपाध्यक्ष और 31 महासचिव मनोनीत किए हैं। कमेटी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संस्तुति प्रदान कर दी है।
महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपनी कमेटी में बनाए 8 उपाध्यक्षों में जय वीर सिंह, उमा सोनी, सीमा शर्मा, ओम दत्त गुप्ता, रुचि भारद्वाज, बी के सिसोदिया, खुर्शीद खान और लालमन सिंह पाल शामिल है।
8 उपाध्यक्ष के अलावा लोकेश चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए महासचिव पद की रेवड़ियां जमकर बाटी हैं। कमेटी में 32 लोगों को महासचिव बनाया गया है। महासचिव बने पार्टी कार्यकर्ताओं में मोहम्मद कासिम, प्रदीप भाटी, विक्रांत पाराशर, अमित शर्मा, हरेंद्र बिधूड़ी, विक्रांत चौधरी, महेंद्र गौतम, शिवानंद गौड, अबरार, अकरम कादरी, सुभाष पायलट, श्वेता जैन, रोहित सिंह, हिमांशु मिर्जा, अविनाश मेहता, प्रेमप्रकाश चीनी, बबलू सेन, अनीश खान, लुकमान चौधरी, हाजी आमिर, हरेंद्र बाबा, प्रमोद कुमार, जितेंद्र सेन, अमर सिंह राठौर, हाफिज खालिद, आशुतोष गुप्ता, बबलू भारती, अमित गौड़, बबलू कुरैशी, इस्माइल खान और राहुल गौतम शामिल हैं।