Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
एटीएम हैक कर लाखों रुपए उड़ाने वाले पांच शातिर बदमाश पुलिस ने दबोचे

आप अभी तक
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर सेल ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं । पूछताछ में बदमाशों से मिली जानकारी से पता चला है कि यह बदमाश अब तक करोड़ों की रकम एटीएम हैक कर उड़ा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शाहनवाज, सगीर, मेहराज, मोहम्मद उमर और जमीर शामिल है। पुलिस से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बदमाशों ने एटीएम से उड़ाई गई रकम के जरिए आलीशान फ्लैट, आलीशान मकान और गाड़ियां खरीदी है। गिरफ्तार किए गए बदमाश उसी गिरोह के हैं जिस गिरोह से नोएडा पुलिस के इंस्पेक्टर और कुछ अन्य कर्मियों ने एक क्रेटा कार और 2000000 रुपए वसूले थे। बदमाशों के पास से पुलिस को एक टाटा सफारी कार, एक फोर्ड कार, बुलेट मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, 1 दर्जन से अधिक सिम बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे अब तक 16 एटीएम से नकदी उड़ा चुके थे। बदमाशों से व्यापक पूछताछ की जा रही है ताकि उनसे यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने नोएडा पुलिस के अलावा और कहां-कहां पुलिस को लाभ पहुंचाया है।