Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
15 वर्षीय किशोर संदिग्ध हालात में लापता, पुलिस ने नहीं की सुनवाई

आप अभी तक
गाजियाबाद। अधिकारियों के लाख दावे के बावजूद पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी आम जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि पीड़ितों को बुरी तरह धमकाकर थाने से भगा दिया जाता है।
ताजा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के बेगमाबाद का है। बेगमाबाद के पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कुमार के छोटे भाई अजय कुमार का 15 वर्षीय पुत्र तुषार कल दोपहर 12:00 बजे के लगभग घर से निकला था जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा है। अनहोनी की आशंका में डूबे परिजनों ने तुषार की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें इस बात की शंका है कि तुषार को गायब किया गया है। पुलिस ने तुषार के कुछ दोस्तों से पूछताछ की और उसके बाद मामले में ढील दे दी। परिजनों का आरोप है कि कल देर शाम पुलिस के पास जानकारी के लिए गए तो उन्हें बुरी तरह धमका कर भगा दिया गया। खबर लिखे जाने तक तुषार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।