Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भाकपा ने अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर दिया धरना

आप अभी तक
गाजियाबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश में गौ रक्षा, लव जिहाद, मॉब लिंचिंग के अलावा पुलिस द्वारा हत्या एवं छोटे मामलों में अल्पसंख्यकों के ऊपर मुकदमे थोपे जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने के अधिकार से भी बाधित किया गया है। ऐसे मामले गुड़गांव और दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में आए हैं। देश के अन्य कई हिस्सों में भी अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है। लोनी क्षेत्र में मांस व्यापारियों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं। इसी बीच अल्पसंख्यक समुदाय के ईसाई समुदाय पर भी हम लोगों की वारदात बड़ी है। मांग की गई है कि जन सहयोग से शांति कायम रखी जाए, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। धरना देने वालों में बीकेएस चौहान, जाकिर कुरैशी, अबरार अहमद, फिरोज, इरफान और तबस्सुम आदि शामिल थे।