Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
रालोद नेता संजय चौधरी ने दिव्यांग खिलाड़ी को किया सम्मानित।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरूरपुर। युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने मैनापुठि निवासी फारूक को ट्रॉफी व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।फारूक का सिलेक्शन 31 अक्टूबर को ट्रायल के बाद वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ है। संजय चौधरी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।संजय चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताए समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे बच्चे का शरीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमे युवाओ को 1 करोड़ नौकरी और अगर राष्ट्रीय लोकदल की सरकार आयी तो प्रत्येक ब्लॉक में स्टेडियम बनांवने का काम राष्ट्रीय लोकदल करेगी।
इस मौके पर मोमिन ठेकेदार, शकील खान,मोहम्मद आज़ाद, शहज़ाद चौहान,रिहान खान, इरशाद,शाहरुख खान,डॉ मेहताब,फैसल खान आदि लोग मौजूद रहे।