Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
दिव्यांग सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा।
दिव्यांग सम्मेलन में भारतीय मतदाता संघ द्वारा 500 दिव्यांगों को राशन किट वितरित की गई।

दिव्यांगों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
.
संवाददाता जावेद अब्बासी
मेरठ। कमिश्नरी चौराहा चौधरी चरण सिंह पार्क में मगंलवार को भारतीय मतदाता संघ के तत्वधान दिव्यांग जन कल्याण समिति द्वारा महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दूर दराज से आये दिव्यांग मातृशक्ति एवं दिव्यांग भाईयों ने राज्य एवं केन्द्र सरकार से माँग रखी की दिव्यांग आयोग का गठन हो और दिव्यांगों की पेंशन बढाई जाये उनके लिये लोन की व्यवस्था बिना ब्याज हो शिक्षा निशुल्क हो ऐसी मुख्य पाँच माँगे रखी डीएम प्रतिनिधि एसडीएम को ज्ञापन दिया। भारतीय मतदाता सघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुये कहा मेरे दिव्यांग भाई बहन तन से दिव्यांग है मन से दिव्यांग नही है और अब ये पीछे हठने वाले नही है
अपने हक के लिये लडेगे और अपनी माँगों को मंनवाकर ही दम लेगे चाहे इसके लिये आंदोलन भी करना पडे और वक्ताओं ने भी विचार रखे कार्यक्रम मे मोहसिन दिव्यांग सभी के लिये आर्कषण का केन्द्र रहा अमित शर्मा ,संजय तोमर,वैध सुरेश कुमार,दीपक मलिक ,ज्योति तालियान आदि ने भी विचार रखे इस दौरान भारतीय मतदाता संघ परिवार की और से सभी दिव्यागों को राशन और नये साल का कलेंडर दिया जिसमे करीब पाँच सौ की संख्या रही जो अपनी अपनी ट्राईसाइकिल से धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी माँगों की आवाज को बुलंद किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग मातृशक्ति मौजूद रही।