Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
पुण्यतिथि पर स्व. प्यारे लाल शर्मा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उनके बताए रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प

आप अभी तक
गाजियाबाद। पूर्व विधायक स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर आज विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें भावपूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।
स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा के पुत्र पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह पिछले 45 वर्ष से अपने पिता के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि उनके पिता जिस गरीब, मजलूम और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए जिस तरह हर समय तैयार रहते थे वह भी ऐसा कर सकें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व विधायक श्री मुनि ने इस अवसर पर मौजूद लोगों का आह्वान किया कि वे स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा के बताए रास्ते पर चलकर उपेक्षितों को न्याय दिलाने, शहर की मलिन बस्तियों का विकास कार्य पहुंचाने और आम आदमी की सहायता का प्रयास करें। उन्होंने पुण्यतिथि पर पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ समाजसेवी व आप अभी तक के संस्थापक इकबाल वहीद ने स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह आम आदमी के नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत उनके लिए कार्य किया।
स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे लोगों में बी के शर्मा,वी के अग्रवाल, राहुल चौधरी, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अलीमुद्दीन कस्सार, पार्षद जाकिर अली सैफी, पार्षद राजेंद्र तितौरिया, रेखा चौधरी आदि प्रमुख लोगों के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।