Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
पूर्व प्रधान के घर पकड़ी कारतूस बनाने की फैक्ट्री,भारी मात्रा में कारतूस बरामद,दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ के दौराला में पुलिस ने रुहासा गांव के पूर्व प्रधान के घर कारतूस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान पुलिस ने 300 से ज्यादा कारतूस, एक राइफल, बंदूक समेत कई अवैध हथियार बरामद किए। पूर्व प्रधान के घर के अंदर ही हथियार और कारतूस बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना दौराला पुलिस के साथ सीओ दौराला ने रुहासा गांव मे पूर्व प्रधान शबी के मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने दो शबी अख्तर और रज़ी अख्तर नाम के दो अभियुक्तों को दबोच लिया और मकान से भारी मात्रा में रखे कारतूस और अवैध हथियार बरामद किए।
आज एसपी सीटी ने पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता की और खुलासा करते हुए बताया कि मकान के अंदर ही कारतूस बनाने की फैक्ट्री डाली गई थी। यहां से करीब 400 तैयार कारतूस और हजारों कारतूस बनाने के लिए रखा गया बारूद और अन्य कारतूस बनाने के उपकरण आदि बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस पूरे सामान से 2 से 3 हजार कारतूस बनाए जा सकते हैं। पुलिस टीम ने दबिश के दौरान मकान से एक नाली लाइसेंसी बंदूक, एक राइफल और 5 अवैध तमंचा भी बरामद की है।
गांव में एक मकान पर छापे में भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन हथियार-कारतूसों को बनाया जा रहा था। इस समय आसपास के इलाकों में कारतूस की भारी डिमांड है। इसी को लेकर कारतूस बनाने की फैक्ट्री डाली गई थी। आरोपी पूर्व में भी इसी तरह से अवैध हथियारों का धंधा करते आ रहे हैं।