Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
भाजपा मंडल शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन।

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना।सोमवार को आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज प्रागंण में भाजपा मण्डल शिक्षिक प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 24 नवंबर को के०के० पब्लिक स्कूल में होने वाली विधानसभा शिक्षक सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षक पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक विजय बहादुर सिंह द्वारा की गई।इस दौरान सह संयोजक संजीव गुप्ता,शिक्षक सविता गोयल,अरविंद सोम, सौरभ दीक्षित मोनिका शर्मा विशाखा अरोरा,संजीव शर्मा, सतीश त्यागी,आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।