Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की जयंती

सरधना।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के आवास पर उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने कहा कि दुर्गा का अवतार आयरन लेड़ी स्व. इंदिरा गाँधी ने अपने प्रधान मन्त्रीत्व काल में देश को कई महत्वपूर्व उपलब्धि प्रदान की। देश में हरित क्रांति की जनक इंदिरा जी ने भारत पाकिस्तान युद्ध में केवल प्रास्त ही नहीं किया था बल्कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करके पाकिस्तान की चूल हिला दी थी।उन्होंने भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अंततः अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।जितेंद्र पांचाल ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया तथा सभी कांग्रेस जनो से उनके इंदिरा जी के आदर्शो पर चलने का अव्हान किया।इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी,विनोद कटारिया शाह आलम,अख्तर, चेतनकश्यप,राकेश पाल,अशोक गोस्वामी संयम पांचाल आदि मौजूद रहे।सभी कांग्रेसियों ने तीन काले कृषिक़ानून वापिस लेने का भी जश्न मनाया था इसे मोदी जी करारी हार बताया।
संवाददाता जावेद अब्बासी