Breaking Newsचंडीगढराष्ट्रीय
जनहित जूडो एकेडमी की स्नेहा ने राष्ट्रीय जूडो में जीता कांस्य पदक

चंडीगढ। में आयोजित7 से 13 नवम्बर तक सम्पन्न हुई सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद की स्नेहा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर कांस्य पदक जीता विजेता खिलाड़ी को जनहित जूडो एकेडमी मटियाला बापूधाम में माला पहनाकर सम्मानित किया गया
जनहित कॉलेज के प्राचार्य श्याम सुंदर सूरी ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया
तो वही जूडो कोच सरताज अली की कोचिंग की सराहना करते हुये भविष्य में एकेडमी से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के निकलने की संभावना जताई
कालेज प्रबन्धक समिति ने बहुत जल्द खिलाड़ियों के लिये जिम खुलवाने की भी घोषणा की है
इस अवसर पर शरीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ नरेंद्रपाल सिंह व खिलाड़ियों ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई जूडो एसोसिएशन के सचिव परवेज अली ने बताया जिले का कोई भी खिलाड़ी एकेडमी में निशुल्क जूडो प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है