Breaking Newsउत्तर प्रदेशनोएडाराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी ने एकलव्य क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया

तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर (श्रीराम स्पोर्ट्स ट्रस्ट ) के द्वारा आयोजित छठा: लेट श्री इन्दर पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच एकलव्य क्रिकेट एकेडमी तथा टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 40 ओवर मे आठ विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाये, जिसमे देव नागर 52 एवं परीक्षित सिंह ने 43 रनो का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे मौलिक चतुर्वेदी दो एवं दक्ष पाण्डेय, मयंक कुमार एवं तन्मय कम्बोज ने एक-एक विकेट सयुक्त रूप से प्राप्त किये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त कर ली, जिसमे दक्ष पाण्डेय 51 एवं ऋतिक सिंह 57 रनो का योगदान ! विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे उत्सव कुमार ने तीन एवं राघव चोपड़ा ने दो विकेट प्राप्त किये !
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी ने एकलव्य क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया, मैंन ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से दक्ष पाण्डेय एवं फाइटर ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से उत्सव कुमार को सम्मानित किया गया ! इस मौक़े पर विशाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक किशन यादव एनआईएस क्रिकेट कोच अंकित यादव, मैच अंपायर रोहित कुमार ज्ञानेंर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे !