Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
हादसे में बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घायल

सरूरपुर : सोमवार की सुबह सरधना-बिनोली रोड पर मैना पोटी गांव के पास कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए। हादसा कार के अगले पहिए में पंचर होने के बाद अनियंत्रित कार के बाइक से टकराने पर हुआ। बताया गया है कि कस्बा हर्रा पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल राहुल व मनोज कुमार बाइक से सवार होकर सरूरपुर थाने की ओर जा रहे थे।बताया गया कि जब वह मैनापूटी गांव में पहुंचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट गाड़ी के अगले टायर में अचानक पंचर हो गया । जिसके बाद गाड़ी असंतुलित होकर उनकी बाइक से जा टकराई। इस भयानक हादसे में दोनों बाइक सवार पुलिसकर्मी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की चोटें आई हैं वही कार और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
संवाददाता जावेद अब्बासी